06-May-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। करीब ५ दिन पूर्व मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सिल्लेवानी में एंबुलेंस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई गर्भवती महिला ने नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि दो और तीन मई की दरम्यिानी रात पांढुर्णा के बड़चिचोली से १०८ एंबुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनआर 6265 गर्भवती महिला अलका मोहबे पति संतोष मोहबे को लेकर छिंदवाड़ा जिला अस्पताल आ रहा था। तभी सिल्लेवानी के पास सामने जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया इसके कारण एम्बुलेंस पीछे से टकरा गई थी। इस हादसे में एम्बुलेंस का पायलेट श्याम पवार कैबिन में फंस गया था और पीछे बैठे गर्भवती महिला अलका मोहबे और उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था यहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर किया था ५ दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह महिला की सांसे थम गई। इस हादसे के बाद से ट्रक चालक अब तक फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। ईएमएस / 06 मई 2025