मनोरंजन
22-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के उस पहलू पर खुलकर बात की, जिस पर लंबे समय से चुप्पी साधे हुए थीं। शबाना ने 1984 में मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी। जावेद अख्तर की यह दूसरी शादी थी। शबाना आजमी ने बताया कि उस दौर में उन्हें एक फेमिनिस्ट के तौर पर देखा जाता था, लेकिन जब उन्होंने जावेद अख्तर से शादी की, तो लोगों ने उनके उस पहचान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगा कि लोग सोच रहे हैं कि मैं जो कुछ भी कह रही थी, उस पर मैंने खुद ही अमल नहीं किया और किसी दूसरी औरत के हक पर डाका डाला।” उन्होंने स्वीकार किया कि लोगों को ऐसा महसूस करने का पूरा हक था। हालांकि शबाना ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने उस समय हालात को सार्वजनिक करने से इसलिए परहेज किया क्योंकि इससे संबंधित सभी लोगों और परिवारों को और अधिक दुख पहुंच सकता था। उन्होंने कहा, “मुझपर जो कीचड़ उछाला गया, उसके बाद चुप रहना ही समझदारी भरा फैसला था और धीरे-धीरे सब शांत हो गया।” शबाना आजमी ने जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सकारात्मक रवैया दिखाया। उन्होंने कहा कि यह सौहार्द इसलिए मुमकिन हो सका क्योंकि तीनों ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से इनकार किया। “इसका क्रेडिट हनी, मुझे और जावेद—ऑल थ्री को जाता है,” उन्होंने कहा। शबाना का यह बयान न सिर्फ उनके निजी जीवन की झलक देता है बल्कि इस बात की भी मिसाल है कि समझदारी और परिपक्वता से कैसे रिश्तों को गरिमा के साथ निभाया जा सकता है। मालूम हो कि जावेद अख्तर हनी ईरानी के पति थे और उनके दो बच्चे—जोया अख्तर और फरहान अख्तर—हनी के साथ हैं। शबाना से शादी के कुछ समय पहले ही जावेद और हनी का तलाक हुआ था, जिसके बाद शबाना को समाज के एक वर्ग से आलोचना का सामना करना पड़ा। सुदामा नरवरे/22 अप्रैल 2025