राज्य
22-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में गोलियां मारकर की गई युवती सायरा परवीन की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। क्राइम ब्रांच ने युवती की हत्या करने वाले शूटर रिजवान उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था। पहले उसने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा था कि सायरा उसकी प्रेमिका थी, किसी दूसरे युवक से बात करने पर उसकी हत्या की रिमांड पर लेकर शाहदरा जिला पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो मामला ही पलट गया। सायरा एक हत्या में गवाह थी। वह गवाही न बदल दे, इसलिए एक लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा व सुपारी के 15 हजार रुपये व मृतका का मोबाइल बरामद किया है। जांच में पता चला मृतका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने बड़ी बहन के पास रहती थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में सायरा सुंदर नगरी के रहने वाले रिजवान नाम के युवक के साथ नजर आई। 17 अप्रैल को क्राइम ब्रांच ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया था। इसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह क्षेत्र का बड़ा बदमाश बनना चाहता है। उसके संपर्क में सुंदर नगरी का रहने वाला फिरोज आया। उसने उसे सायरा की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी। रिजवान ने दो माह पहले सायरा से बातचीत शुरू की और उससे दोस्ती कर ली। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/अप्रैल /2025