- सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,200 के करीब मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से कमजोरी संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त लेकर हल्की बढ़त के साथ खुले। हालांकि, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स खुलते ही लाल निशान में फिसल गए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह यह 191.71 अंक की बढ़त लेकर 79,600 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त में खुला। सुबह यह 49.80 अंक की बढ़त के साथ 24,175.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर बाजार खुलने के बाद गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी तरफ, एटरनल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजारों में गिरावट के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.48 प्रतिशत गिरकर 38,170.41 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 2.36 प्रतिशत गिरकर 5,158.20 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 2.55 प्रतिशत गिरकर 15,870.90 पर बंद हुआ। हालांकि, डॉव जोन्स से जुड़े वायदा 0.33 प्रतिशत आगे थे, जबकि एसएंडपी 500 वायदा और नैस्डैक 100 वायदा में लगभग 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई। सतीश मोरे/22अप्रेल ---