इन्दौर (ईएमएस) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 का निरीक्षण केवीएस आयुक्त निधि पांडेय ने टीम के साथ किया। चिड़ियाघर के समीप स्कूल कैंपस पहुंची आयुक्त की अगवानी एनसीसी बैंड और कलर पार्टी ने की। तत्पश्चात प्राचार्य सुधीर वाजपेयी ने आयुक्त और साथ आएं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने श्लोक पाठ तथा वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने पीएम श्री के अंतर्गत पूरे वर्ष की गतिविधियों को लेकर तैयार पत्रिका प्रतिबिंब का विमोचन किया। आयुक्त दल ने प्राथमिक कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षकों से बात की। सीनियर कक्षाओं का अवलोकन कर लैब और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। डिजिटल लाइब्रेरी की सराहना की। पीएम श्री विकास कार्यों पर संतोष जताया तथा विद्यालय के बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। आनन्द पुरोहित/ 22 अप्रैल 2025