खेल
22-Apr-2025


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा ओर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं साथ ही एक करोड़ का मुआवजा मांगा है। इस मामले में अब 26 मई को अदालत में सुनवाई होगी। स्पिनर अमित की पत्नी गरिमा मिश्रा ने आरोप लगा है कि दहेज के रुप में 10 लाख नकद और एक कार की मांग अमित और उनके परिवार ने की थी। उन्होंने यह भी कहा कि मांग पूरी नहीं होने के कारण उनकी विदाई नहीं हो पायी थी। गरिमा ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमित उनसे मारपीट करते थे और उन्हें अपशब्द कहते थे। इसके अलावा वह सोशल मीडिया के जरिये अन्य महिलाओं से बातें करते थे और उन्हें तलाक की धमकी देते थे। गरिमा ने कहा कि जो भी पैसे वह मॉडलिंग से कमाती थीं, अमित वह भी जबरदस्ती ले लेते थे। साथ ही कहा कि उनका दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था। इस मामले में अमित के अलावा उनके पिता , मां , जेठ , जेठानी और बहन को भी आरोपी बनाया गया है। सभी पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लगाये हैं। कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है और उन्हें अगली सुनवाई पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अमित ने भारत की ओर से खेलने के साथ ही कई आईपीएल टीमों से भी खेला है। गिरजा/ईएमएस 22 अप्रैल 2025