क्षेत्रीय
23-Apr-2025


जगदलपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बस्तर जिला इकाई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय प्रताप सिंह परिहार ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कर्मचारियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। कर्मचारियों ने उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया। पूर्व में भी संघ के जिला अध्यक्ष रह चुके परिहार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के हित में कई आंदोलन किए, जिनसे कर्मचारियों को बस्तर भत्ता, मेडिकल रीइंबर्समेंट, क्रमोन्नति वेतनमान और उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रखरखाव फंड जैसे लाभ मिले। उन्होंने कहा कि अगर पुनः निर्वाचित हुआ, तो कर्मचारी हितों के लिए और भी मजबूती से काम करूंगा। परिहार ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को आज भी एक वेतन ग्रेड कम मिल रहा है, जिसे समान करने की दिशा में संघ प्रयास करेगा। उन्होंने पदोन्नति विहीन पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को क्रमोन्नति के बजाय पदोन्नत वेतनमान देने, यात्रा भत्ता फिक्स करने, और आवास सुविधा दिलाने जैसे मुद्दों पर भी फोकस करने की बात कही। संविदा प्रथा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और भविष्य में संविदा भर्ती पर रोक लगाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया। ईएमएस(संजय कुमार जैन)23अप्रैल 2025