ग्वालियर ( ईएमएस ) / ग्वालियर में बिरलानगर स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईआईटी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने कम्प्यूटर या एंड्रॉयड मोबाइल फोन अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों के माध्यम से विभाग के पोर्टल https://mpiticounseling.co.in/ पर 31 मई तक अपना पंजीयन व च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। संभागीय आईटीआई में 23 व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। संभागीय आईटीआई के प्राचार्य श्री एम के आर्य ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन उपरांत संस्थाओं तथा व्यवसायों के क्रम का चयन 10 मई से 31 मई तक कर सकेंगे। इसी कड़ी में 5 जून को आवेदकों के लॉगइन पर कॉमन रैंक प्रदर्शित की जायेगी। इसमें यदि आवेदकों को कोई त्रुटि सुधार कराना हो तो ईमेल mpiticounseling2025@gmail.com के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन क्रमांक व अंक सूची के आधार पर 6 जून से 8 जून तक सुधार करा सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है। संभागीय आईटीआई में यह ट्रेड हैं संचालित संभागीय आईटीआई में 23 व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। जिनमें कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन डिजाइन, फिटर, फाउंड्रीमैन, आई सी टी एस एम, मशीनिस्ट, मैकेनिक (ट्रैक्टर), मैकेनिक डीजल, आर ए सी, स्विंग टेक्नोलॉजी, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिंदी), सर्वेयर, टर्नर, वेल्डर, ओ.ए.सी. सी.ओ, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), मैकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा दृष्टि बाधित 100 प्रतिशत एवं ड्रेस मेकिंग़ शामिल हैं।