क्षेत्रीय
23-Apr-2025


आयुष्मान योजना के संबंध में जनहित में 5 सूत्रीय मांगें रखीं बालाघाट (ईएमएस)। दिन बुधवार को आयुष्मान भवः फाउंडेशन बालाघाट के एक प्रतिनिधी मण्डल के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में संस्था के श्री डी.पी. राहंगडाले द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना जो कि गरीबों एवं वरिष्ठजनों के लिए सरकार की बहुत ही कल्याणकारी जीवनदायिनी योजना है, इसकी जनसाधारण को पूरी तरह जानकारी न होने से जनता को सभी लाभ नहीं मिल पा रहा है एवं अचानक बीमार होने पर जानकारी के अभाव में वह या तो गलत अस्पताल में पहुंच जाते है या अस्पताल उन्हें सही जानकारी न देकर भ्रमित करते हैं। आम नागरिकों की जानकारी हेतु निम्न बिन्दू पर मांगें रखी गयी - 1. जिला अस्पताल में तत्काल आयुष्मान भारत योजना से संबंद्ध अस्पतालों की सूची, पता, मोबाईल नंबर, कौन-कौन से रोगों का ईलाज होगा एवं अन्य सुविधाओं की संपूर्ण जानकारी के साथ लगायी जाये. (बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, रायपुर व जबलपुर की प्रमुखता से सूची) 2. पीड़ित व्यक्ति यदि संबंधित अस्पताल में उपचार कराता है तो उपचार के उपरांत, प्रारंभ से अंत तक के क्लेम एवं 5 लाख रूपयें में से शेष राशि की जानकारी लाभार्थी को उपलब्ध करवायी जाये। 3. जिला स्तर पर एक जिम्मेदारी अधिकारी की नियुक्ति हो जो आयुष्मान योजना से उपचार के दौरान आने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण करें. जिससे उपचार के लिए जाने वाले मरीजों को समय पर योजना का लाभ मिल सकें। 4. जिला स्वास्थ्य समिति बालाघाट के नाम से आधी-अधूरी भ्रमित करने वाली जानकारी के साथ, ब्हाटसएप्स पर वायरल आयुष्मान केलेण्डर पर तत्काल रोक लगाई जाये। 5. जिले की सभी पंचायतों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सूची शीघ्र लगाई जाये. आयुष्मान भवः फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरालाल जी ताम्रकार, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी वारासिवनी व्यस्तता के कारण नहीं आ सकें। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधी मण्डल में उपाध्यक्ष श्री विष्णुचरण राजौरिया, सचिव श्री पी.सी. भालाधरे, सहसचिव श्री राकेश वर्मा ‘ताम्रकार‘, कोषाध्यक्ष श्री डी.पी. राहंगडाले एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री लोकराम ठाकरे शामिल रहे। ईएमएस/23/04/2025