क्षेत्रीय
08-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मुंबई में 9,000 पेड़ काटने की योजना विफल हो गई है। शिवसेना (ठाकरे) के कुछ पदाधिकारियों ने जेसीबी पर सवार दो लोगों को अवैध रूप से पेड़ काटने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमाने की संभावना जताई जा रही है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा शामिल हैं। - क्या है मामला ? मुंबई के कुर्ला पश्चिम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) इलाके में एक साल पहले मियावाकी पद्धति से लगाए गए 9,000 पेड़, जिन्हें आधी रात को काटा जाना था। इसके लिए दो लोग जेसीबी लेकर भी पहुंच गए थे। इन लोगों ने सुरक्षा दीवार तोड़ दी और पेड़ों को गिराना शुरू कर दिया। हालांकि तब तक शिवसेना ठाकरे गुट के पदाधिकारी मनीष मोरजकर के नेतृत्व में कई शिवसैनिक वहां पहुंच गए। पेड़ काटने की तैयारी कर रहे दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। क्या कहते हैं आदित्य ठाकरे ? मुंबई महानगरपालिका के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि आईटीआई इलाके में 9,000 पेड़ों के शहरी जंगल को काटने के पीछे का असली मकसद सामने नहीं आया है, लेकिन शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि इसके पीछे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्विमिंग पूल बनाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीएसआर फंड से लगाए गए पेड़ों को काटकर वहां स्विमिंग पूल बनाया जाएगा। बहरहाल अब इस बात में कितनी सच्चाई है उसका उत्तर तो मंत्री लोढ़ा ही दे सकते हैं। संजय/संतोष झा- ०८ जुलाई/२०२५/ईएमएस