शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित हरिद्वार (ईएमएस)। पहलगाम में आंतकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां आज हरकी पौड़ी के ब्रहा्रकुण्ड में विधिा विधाान के साथ वैदिक मंत्रेच्चारण के बीच उनके पिता राजेश नरवाल ने गंगा में विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन का कार्य उनके तीर्थ पुरोहित मनोज सिखौला और शिवांस सिखौला द्वारा कराया गया। इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधिा के तौर पर पूर्व केबिनेट मं=ी नगर विधाायक मदन कौशिक, भाजपा नेता, गंगा सभा की ओर से महामं=ी तन्मय वशिष्ठ, सचिव अवधोश, उज्जवल पंडित समेत अन्य पदाधिाकारी मौजूद रहे। जिन्होंने शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के अस्थियों पर पुष्पाजंलि आर्पित कर श्र)ांजलि दी। बताते चले कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों में नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। जोकि अपनी पत्नी हिमांशी के साथ धाुमने के लिए वहां पर गये थे। जिनका अन्तिम संस्कार करनाल में किया गया था। जिनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित के लिए आज उनके पिता राजेश नरवाल समेत परिवार के सदस्य हरकी पौड़ी के ब्रहा्रकुण्ड पहुंचे। शहीद विनय नरवाल को अपनी श्र)ांजलि देने के लिए स्थानीय स्तर पर विभिन्न राजनीति दलों के नेता, समाजिक संगठक पदाधिाकारी समेत आम जनमानस मौजूद रहा। शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जन के दौरान उनके पिता राजेश नरवाल काफी भावुक होकर रोने लगे, जिनको परिवार के लोगों ने ढंढास बधााया। इस दौरान शहीद नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि पहले तो वह देश-विदेश के सभी लोगों व सरकार का धान्यवाद करना चाहते हैं कि उनके इस दुख की घंडी में सभी मेरे परिवार के साथ खड़े है। जिन्होंने उनका व उनके परिवार का ढंढास बधााया और परिवार को संत्वना दी है। घटना के सम्बंधा में वह अच्छी तरह से कुछ नहीं बता सकते हैं, क्यों कि वह मौके पर नहीं थे। वह सुनी सुनाई ही जानकारी दे सकते है, लेकिन वह भारत सरकार से चाहते हैं कि उनका बेटा तो शहीद हो गया, लेकिन भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाये जाए। (फोटो-14) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/25 अप्रैल 2025