मनोरंजन
26-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस वारदात ने आम जनता से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई आक्रोशित है। इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा करते हुए टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी किए गए संदिग्ध आतंकियों के स्केच को साझा करते हुए लिखा, किसी मासूम को मारना, पूरी कायनात की हत्या करने के समान है। ढूंढो इन्हें और मारो इन्हें। शोएब ने कुरान शरीफ की एक आयत का हवाला देते हुए यह भी बताया कि इस्लाम में मासूम जान की कितनी कीमत है और हिंसा को कैसे नकारा गया है। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, शोएब की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी इस हमले को शर्मनाक बताते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की। गौरतलब है कि हाल ही में शोएब और दीपिका छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर गए थे। उन्होंने वहां की खूबसूरत वादियों से कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर साझा किए थे। लेकिन जैसे ही पहलगाम हमले की खबर सामने आई, उनके फैंस चिंता में पड़ गए और सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल पूछने लगे। इस पर शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “हेलो दोस्तों, आप सभी हमारे लिए चिंतित थे। हम सब सुरक्षित हैं और ठीक हैं। आज सुबह ही हम कश्मीर से निकलकर दिल्ली पहुंच गए। हमारी फिक्र करने के लिए आप सभी का आभार।” हालांकि, इसी पोस्ट में शोएब ने यह भी जिक्र किया कि उनका नया व्लॉग जल्द आने वाला है। इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। कई यूजर्स ने इस टिप्पणी को असंवेदनशील बताया और कहा कि जब देश में इतना बड़ा हमला हुआ है, तब व्लॉग की बात करना शोभा नहीं देता। एक यूजर ने लिखा, लोग मर रहे हैं और ये नया व्लॉग की बात कर रहे हैं? बहुत शर्मनाक है! सुदामा/ईएमएस 26 अप्रैल 2025