मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में किसी स्टार से कम नहीं है। भारत हो या विदेश, जहां भी शाहरुख जाते हैं, उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में शाहरुख खान जर्मनी में नजर आए, जहां एक महिला फैन की उनसे मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फैन की भावुक प्रतिक्रिया ने सभी को छू लिया। इस वीडियो में महिला फैन रोते हुए कहती है, “हमने कर दिखाया! यह सपना जैसा था। जब हमने उनके बॉडीगार्ड को देखा तो मैं अपने कजिन्स से कह रही थी ‘ये शाहरुख के बॉडीगार्ड हैं।’ हमने उनसे बस एक हग मांगा और शाहरुख खुद आए। उन्होंने मुझे गले लगाया और जब देखा कि मैं रो रही हूं, तो मेरे सिर पर हाथ रखकर बोले ‘भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे।’ उन्होंने हमसे यह भी पूछा कि हम कहां से हैं।” वीडियो में शाहरुख को ब्लैक ओवरकोट में देखा जा सकता है और उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आती हैं। फैन की आंखों में आंसू और खुशी की मिलीजुली भावनाएं देख सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो गए हैं। शाहरुख की इस सादगी और फैंस के प्रति प्यार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें “किंग ऑफ हार्ट्स” कहा जाता है। जहां तक शाहरुख के जर्मनी विज़िट की बात है, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, यह अटकलें भी तेज हैं कि वह मेट गाला 2025 में डेब्यू करने वाले हैं। अगर यह सच होता है, तो शाहरुख खान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। डेविड/ईएमएस 01 मई 2025