मुंबई (ईएमएस)। जानी-मानी फिटनेस आइकन और बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ आज फिटनेस और हेल्थ वेलनेस के क्षेत्र में एक सशक्त नाम बन चुकी हैं। फिटनेस के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक सफल एंटरप्रेन्योर भी बना दिया है। कृष्णा और टाइगर श्रॉफ द्वारा स्थापित एमएमए मैट्रिक्स आज भारत में फिटनेस के प्रति सोच को बदलने का काम कर रहा है। एमएमए मैट्रिक्स की शुरुआत मुंबई के एक प्रमुख जिम से हुई थी, और आज इसकी लगभग 14-15 फ्रेंचाइज़ी देशभर में फैल चुकी हैं। यह विस्तार इस बात का प्रमाण है कि उनकी विशिष्ट ट्रेनिंग शैली और वेलनेस अप्रोच को लोग किस कदर पसंद कर रहे हैं। कृष्णा श्रॉफ बताती हैं, “हमने एमएमए मैट्रिक्स के जरिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहा, जो पारंपरिक जिम अनुभव से कहीं आगे हो। हमारा लक्ष्य विश्वस्तरीय फिटनेस सुविधाएँ भारत में उपलब्ध कराना और व्यक्तिगत जुड़ाव को बनाए रखना था।” एमएमए मैट्रिक्स की सबसे बड़ी खूबी इसका समावेशी और सहायक माहौल है। यहाँ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, और पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसके प्रशिक्षक न केवल फिटनेस में माहिर हैं, बल्कि पुनर्वास-केंद्रित ट्रेनिंग में भी दक्ष हैं, जिससे वह उन लोगों की भी मदद कर पाते हैं जो पारंपरिक जिम अनुभव से खुद को दूर कर देते थे। कृष्णा ने जोर देते हुए कहा, यह सिर्फ़ उपकरणों की बात नहीं है; हमने एक ऐसा माहौल तैयार किया है जो व्यवसाय नहीं, बल्कि एक समुदाय जैसा महसूस होता है। हम चाहते हैं कि लोग जब हमारे जिम में आएं तो वे प्रेरित, समर्थित और सम्मानित महसूस करें। एमएमए मैट्रिक्स का यह दृष्टिकोण इसे अन्य व्यावसायिक जिम्स से अलग बनाता है। यहाँ स्थायी फिटनेस आदतों को विकसित करने के लिए सही मानसिक और भावनात्मक वातावरण तैयार किया गया है। अपने मिशन में कृष्णा श्रॉफ फिटनेस को भारत में हर वर्ग और हर ज़रूरत के व्यक्ति तक पहुँचाना चाहती हैं एक ऐसा लक्ष्य जो तेजी से हकीकत में बदल रहा है डेविड/ईएमएस 01 मई 2025