राज्य
30-Apr-2025
...


मैनपुरी(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रातों रात जेसीबी से बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ी और चंपत हो गई। जिले के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चितायन नगरिया में आंबेडकर पार्क में यह प्रतिमा लगाई गई थी। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस और तहसील कर्मियों ने पार्क में लगी जेसीबी से प्रतिमा उखाड़ी और अपने साथ ले गए। सुबह इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। पहले ग्रामीणों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन किया और फिर ग्रामीण डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंच गए। विधायक और सपा नेताओं ने भी डीएम से वार्ता कर कार्रवाई की मांग की। सांसद डिंपल यादव ने भी घटना की निंदा कर ट्वीट किया है।आंबेडकर पार्क में 11 अप्रैल को ग्रामीणों ने आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी। 14 अप्रैल को यहां जयंती के मौके पर आयोजन भी किया गया। इसकी शिकायत एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा से की गई। चूंकि अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए एसडीएम ने पुलिस बल के साथ इस प्रतिमा को हटवा दिया। मौके पर जो चबूतरा बना था वह भी तोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रात में बिजली कटवाकर जबरन प्रतिमा हटाई गई। जो स्थल है वहां 1995 में आंबेडकर पार्क के नाम जमीन आवंटित की गई थी। उसी स्थल पर आंबेडकर प्रतिमा लगाई गई थी। पिछले दिनों राजस्व कर्मियों ने जमीन की पैमाइश भी की थी और पार्क की जमीन चिह्नित की थी।मंगलवार की सुबह प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना फैली तो महिला, पुरुषों की भीड़ मौके पर आकर नारेबाजी करने लगी। लोगों में जबरदस्त गुस्सा था। यहां के निवासी वीरपाल प्रजापति, जितेंद्र जाटव, जयवीर जाटव, राजू, अरविंद, विजय सिंह, आलोक, दुर्विजय, सचिन, गेंदालाल, अशोक, बलवीर, श्यामकरन, मातादीन यादव, राजीव, प्रमोद पाल, अंशुल कश्यप, अनिल जाटव आदि का कहना है कि प्रतिमा फिर से स्थापित की जाए।मामले की जानकारी पाकर किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया गांव पहुंच गए। लोगों में गुस्सा अधिक था इसलिए विधायक ग्रामीणों को लेकर डीएम कार्यालय आ गए। वीरेंद्र/ईएमएस/30अप्रैल2025