-कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद परिसर में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को विपक्ष, विशेषकर नेता प्रतिपक्ष से मिलने से रोकती है। यह बात राहुल गांधी द्वारा तब कही गई है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत आ रहे है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो भी बाहर से आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक होती है, यह परंपरा रही है...लेकिन आजकल यह होता कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति आते हैं या जब मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता प्रतिपक्ष से नहीं मिलना चाहिए, तो यह उनकी नीति है...ये हर बार ऐसा करते हैं...संबंध तो सबके साथ है...हम भी हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं सिर्फ सरकार प्रतिनिधित्व नहीं करती है। सरकार नहीं चाहती कि विपक्ष के लोग बाहर के लोगों से मिलें। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि यह प्रोटोकॉल होता है कि कोई भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं लेकिन इस प्रोटोकॉल का उल्टा होता है। इस सरकार की सभी नीतियां इसी आधार पर हैं...वो किसी और आवाज को उठने नहीं देना चाहते हैं और किसी और का पक्ष सुनना नहीं चाहते। वो प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं। सिराज/ईएमएस 04दिसंबर25