-एर्दोगन के मन में आखिर चल क्या रहा? इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच तुर्की का एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान दौरे पर पहुंचा है। लेफ्टिनेंट जनरल यासर कोदिओग्लू के नेतृत्व में तुर्की का यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) मुख्यालय पहुंचा, जहां दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर चर्चा हुई। तुर्की डिफेंस एजेंसी की ओर से बताया गया कि यह दौरा राजनीतिक और रक्षा सहयोग के उद्देश्य से किया गया है। इससे पहले तुर्की के छह सी-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान पाकिस्तान पहुंचे थे, जिससे सैन्य सहयोग को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। हालांकि, तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि पाकिस्तान को किसी तरह के हथियार या गोला-बारूद की आपूर्ति नहीं की गई है। मंत्रालय ने यह भी कहा था, कि विमान लैंडिंग पाकिस्तान में केवल ईंधन भरने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा स्थिति को लेकर संवेदनशील माहौल बना हुआ है। ऐसे में तुर्की प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा खासा मायने रखता है। भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है, लेकिन कूटनीतिक विशेषज्ञों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि आखिर तुर्की के मन में चल क्या रहा है जो इस तनाव की स्थिति में इस तरह से अपनी मौजूदगी पाकिस्तान में बतला रहा है। हिदायत/ईएमएस 30अप्रैल25