हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और विदेश मंत्री को पत्र लिखा वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साउथ एशिया इंस्टीट्यूट (एसएआई) के कैंपस में आयोजित पाकिस्तान सम्मेलन पर भारतीय छात्रों ने तीखा विरोध किया है। सम्मेलन में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान शहीद शेख और प्रमुख पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर शामिल थे। भारतीय छात्रों का आरोप था कि यह कार्यक्रम उस देश को मंच दे रहा है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है। भारतीय छात्र सुरभि तोमर और अभिषेक चौधरी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र लिखकर कहा कि हार्वर्ड यह सुनिश्चित करें कि उसका मंच धर्म के नाम पर नागरिकों की हत्या करने वालों के लिए सफाई देने का माध्यम न बने। इतना ही नहीं भारतीय छात्रों ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी। उन्होंने पाकिस्तानी सम्मेलन को गलत ठहराया और मांग की कि यूनिवर्सिटी पहलगाम हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा करे। वहीं एसएआई के प्रशासक ने सफाई दी कि सम्मेलन पाकिस्तानी छात्रों की ओर से आयोजित किया गया था। संस्थान ने केवल सीमित समर्थन प्रदान किया था। हालांकि संस्थान के कार्यकारी निदेशक हितेश हाथी खुद एक पैनल चर्चा में भाग लेते दिखाई दिए थे। मामला बढ़ने के बाद संस्थान ने अपनी वेबसाइट से सम्मेलन से जुड़े लिंक और पेज हटा दिए। दरअसल अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या 3.31 लाख से अधिक है, जो बाकी एशियाई देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है। दूसरी ओर पाकिस्तानी छात्रों की संख्या महज 10,988 है, जो चीन, बांग्लादेश, नेपाल से भी कम है। यह आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान अमेरिकी शिक्षा प्रणाली में लगातार पिछड़ रहा है। आशीष दुबे / 30 अप्रैल 2025