अंतर्राष्ट्रीय
30-Apr-2025
...


इन्वरकार्गिल,(ईएमएस)। न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट पर मंगलवार देर रात 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि इसमें किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात एक बजे के बाद आया। इसका केंद्र न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर से 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र में सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। न्यूजीलैंड की भूगर्भीय विज्ञान एजेंसी के मुताबिक न्यूजीलैंड में भूकंप महसूस नहीं किया गया। सिराज/ईएमएस 30अप्रैल25