ग्वालियर ( ईएमएस ) | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर के द्वारा अवैध हथियार रखने वाले बदमाषों की धरपकड़ हेतु पुलिस की टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 29.04.2025 को रात्रि गष्त के दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र. एमपी-33-सी-3653 में अवैध हथियार लिये हुये भितरवार से डबरा तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने सफेद रंग की स्विफ्ट कार की तलाश की तभी भितरवार रोड़ से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया की एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो कार चालक द्वारा कार को तेज स्पीड में कार लेकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर ग्राम कंचनपुर रोड़ पर कार को रोक लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाषी ली गई तो कार में 06 व्यक्ति बैठे मिले। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम पैरा थाना चीनोर जिला ग्वालियर, दूसरे ने ग्राम बेरू थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर, तीसरे ने ग्राम छोटी अकबई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर, चौथे ने ग्राम सालबई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर, पांचवे ने ग्राम भरथरी थाना आँतरी जिला ग्वालियर एवं छटवे ने ग्राम छोटी अकबई थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये सभी व्यक्तियों की तलाषी लेने पर उनके पास से 315 बोर के 02 देशी कट्टे मय 02 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के 02 चले हुये राउण्ड तथा पांच एंड्राइड मोबाइल तथा एक कीपैड मोबाइल मिला। पकड़े गये आरोपियों का यह कृत्य 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उनके पास से मिले 315 बोर के 02 देशी कट्टे मय 02 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के 02 चले हुये राउण्ड, 06 मोबाइल एवं स्विफ्ट कार को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना डबरा देहात में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों में से ग्राम पैरा थाना चीनोर निवासी पहले आरोपी के खिलाफ पूर्व से आर्म्स एक्ट के 06 प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा ग्राम छोटी अकबई थाना डबरा देहात निवासी तीसरे आरोपी के खिलाफ पूर्व से 01 अपराध पंजीबद्ध है। जप्त मषरूका:- 315 बोर के 02 देशी कट्टे मय 02 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के 02 चले हुये राउण्ड, 06 मोबाईल एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र. एमपी 33 सी 3653 कुल जप्त मषरूका कीमती लगभग 03,40,500/- रूपये।