-शराब के लिये कर रहा था अड़ीबाजी भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना इलाके में बदमाश द्वारा कॉलेज छात्रा पर चाकू से वार किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है की आरोपी छात्रा के कमरे में घुसकर शराब पीने के लिए अड़ीबाजी करते हुए पांच सौ रुपए की मांग कर रहा था। रकम देने से मना करने पर उसने छात्रा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाग दिलकुशा ऐशबाग में रहने वाली रक्षा जैन (24) कैरियर कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले केपिट्रल पेट्रोल पंप के पास एक कैफे में आने-जाने के दौरान उसकी पहचान मुन्ना उर्फ राजकिशोर शाक्य नामक युवक से हो गई थी। कभी-कभार उनके बीच बातचीत भी होती रहती थी। बीती 27 अप्रैल की रात करीब 10 बजे छात्रा अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान आरोपी मुन्ना उर्फ राजकिशोर शाक्य छात्रा के कमरे में घुस आया और शराब पीने के लिए अड़ीबाजी करते हुए पांच सौ रुपए मांगने लगा। छात्रा रक्षा ने उसका कड़ा विरोध करते हुए पैसे देने से मना कर उसे वहॉ से जाने को कहा। इस पर आरोपी भड़क गया और उसने चाकू से छात्रा के चेहरे पर हमला कर दिया। धारदार हथियार के वार से छात्रा के गाल और होंठ पर गंभीर चोट आई हैं। आरोपी से अपनी जान बचाने के लिये छात्रा ने पूरी ताकत से शोर मचाया। उसकी आवाजे सुनकर मकान मालिक औस आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे जिन्हें देख आरोपी मुन्ना उर्फ राजकिशोर शाक्य छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में थाने पहुंची छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजकिशोर शाक्य के खिलाफ अड़ीबाजी, धारदार हथियार से हमला करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 30 अप्रैल