30-Apr-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। आज से 139 साल पहले 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे कार्य दिवस की मांग को लेकर हजारों मजदूरों ने लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था उसके परिणाम स्वरूप ही मजदूरों ने 8 घंटे कार्य दिवस की मांग हासिल करने में सफलता प्राप्त की। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ग्वालियर जिला सहसचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें आपकी उपस्थित अनिवार्य है । (1) एक मई 2025 को प्रातः 8:30 बजे पार्टी कार्यालय सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर पार्टी ,जन संगठनो एवं ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के सभी साथी उपस्थित होकर प्रसिद्ध मजदूर एवं कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पूर्व विधायक कॉमरेड रामचंद्र सरवटे की प्रतिमा सरवटे चोक हजीरा ग्वालियर पर माल्यार्पण कर झंडा फहराएंगे। (2) एक मई 2025 को शाम 5:00 बजे शिवाजी पार्क पाटणकर चौराहा लश्कर ग्वालियर से संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा आयोजित रैली ,जो महाराज वाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर पहुंचकर सभा में तब्दील होगी। जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ता ,जन संगठनो एवं एटक के सभी साथी भाग लेंगे। 1 मई 2025 के ऐतिहासिक मजदूर दिवस के अवसर पर उक्त सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रमों को सफल बनाएं भाजपा ने अपील की। दुनिया के मजदूरो एक हो, 1 मई के शहीदों को लाल सलाम लाल सलाम।