30-Apr-2025
...


-नशीला पर्दाथ देने वाला भी गिरफ्तार, ढाई लाख का माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना पुलिस ने एक विकलांग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा जप्त किया है। एक पैर से अपाहिज आरोपी को उसके साथी ने गांजा बेचने के लिये दिया था। टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की एक सदिंग्ध युवक एक एक्टिवा जिसमें चार पहिया लगे है, उससे हर्षवर्धन नगर सिंधिया गेट के पास आकर गांजा बेचता है। खबर मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार सदिंग्ध व्यक्ति को चार पहिया लगी एक्टिवा सहित उस समय पकड़ लिया जब वह किसी का इंतेजार कर रहा था। उसकी पहचान कैलास मालवीय पिता मन्नूलाल जी मालवीय (40) निवासी, जे-41 हर्षवर्धन, टीटी नगर के रुप में हुई। वह एक पैर से अपाहिज था। उसके वाहन में रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें चार किलो से अधिक गांजा रखा मिला। पूछताछ में कैलास मालवीय ने वताया कि यह गाँजा उसके दोस्तमनोज अहिरवार पिता पर्वत सिंह अहिरवार (30) निवासी, दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती, हबीबगंज ने उसे बेचने के लिये दिया था। उसकी निशादेही पर पुलिस ने आरोपी मनोज अहिरवार को भी पकड लिया। विकलांग आरोपी कैलास मालवीय ने बताया की वह हर्षवर्धन नगर में प्रेस करने का काम करता है। उसके दो बच्चे है, जो स्कूल में पढ रहे है। इन दिनो प्रेस की दुकान में कम काम होने से उसकी आमदनी कम घर के खर्चे अधिक होने से वह आर्थिक तंगी में घिर गया था। पैसा कमाने के लिये उसने यह काम कर रहा था, लेकिन पहली बार में ही पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस ने बताया की दूसरा आरोपी मनोज अहिरवार टू व्हीलर सुधारने की काम करता है। वह भी शादीशुदा है, और उसे गाँजा पीने की लत है। गांजा पीने की आदत के कारण वह गाँजा खरीदने-बेचने वालो के संपर्क में था। बाद में पैसा कमाने के लिये वह जप्त किया हुआ सारा माल अपने पैसे से इंदौर से लेकर आया था। लेकिन काफी समय से गांजा खरीदने के लिये कोई ग्राहक नही मिलने से वह परेशान था। इसलिये उसने गांजा बेचने के लिये एक नये व्यक्ति कैलास को चुना था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज अहिरवार के खिलाफ थाना हबीबगंज मे मारपीट सहित अन्य धाराओ के चार प्रकरण पूर्व से दर्ज है। वह इंदौर से गांजा कहॉ और किससे लेकर आया था, इस संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 30 अप्रैल