नई दिल्ली (ईएमएस)। जानकारों ने अक्षय तृतीया पर देश भर में आज के दिन लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के सोने का कारोबार होने का अनुमान लगाया है। अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जो कि ऐतिहासिक रूप से उच्चतम स्तर पर है। सोने के भाव में एक हज़ार तथा चाँदी के भाव में 2 हज़ार रुपये की गिरावट हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की धमकी के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था, जिसके चलते भारत में 22 अप्रैल को पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये की लिमिट को पार कर गया था। अब जबकि ट्रंप सरकार ने टैरिफ में राहत देने के संकेत दिए हैं, तो फिर इसका असर सोने के दामों पर भी देखने को मिला है और इसके भाव में गिरावट भी आई है। आपको बता दें कि साल 2022 में सोने का भाव 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी का भाव 65,000 रुपये प्रति किलो था। जबकि वर्ष 2023 में सोने का रेट 61800 तथा चांदी का भाव 76500 तथा वर्ष 2024 में यही भाव सोने का 74900 प्रति 10 किलो था। सुबोध\३०\०४\२०२५