खेल
01-May-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की जमकर प्रशंसा की है। वैभव ने अब तक इस सत्र में डेब्यू के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। वैभव ने अपनी आक्रामक शतकीय पारी से भी एक नया रिकार्ड बनाया है। शास्त्री ने कहा है कि अपने करियर में और आगे जाने के लिए उन्हें बीच में आने वाली चुनौतियों से भी निपटना सीखना होगा। वैभव की भावना और तेजी ने भी शास्त्री को प्रभावित किया है। शास्त्री ने बताया कि आर्ईपीएल पूरे देश की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच बन गया है। इसमसे वैभव जैसे सितारे निकल रहे हैं। वैभव ने अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ20 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसमें आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर पर छक्का भी लगाया था। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस बल्लेबाज ने चौके, छक्कों की बरसात करते हुए शतक लगाया था। पूर्व कोच ने कहा कि जब आप किसी की पहली गेंद पर छक्का लगाते हैं तो अंदाज होता है कि आप कोई नरमी नहीं दिखाते। फिर आपको परवाह नहीं होती कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए उसे इसकी आदत डालनी होगी और एक बार जब हम उसे संभालते हुए देखेंगे तो आप सही निर्णय ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि, लेकिन जब आपको लगता है कि कोई खिलाड़ी अच्छा है, तो उसे मौका दें क्योंकि आप जानते हैं कि उसे सिर्फ देखना ही अहम नहीं है। बल्कि अगर वह अच्छा खेलता है और आत्मविश्वास से भरा है और आपको लगता है कि वह उच्च स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है इसलिए उसे लगातार अवसर दें। गिरजा/ईएमएस 01 मई 2025