क्षेत्रीय
01-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई महानगर परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) ने बेस्ट बस टिकट किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय एमएमआरटीए की कल हुई बैठक में लिया गया। सूत्रों का कहना है कि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है क्योंकि अभी तक कार्यवाही पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। दरअसल बेस्ट पहल ने किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुंबई महानगरपालिका ने इस उद्देश्य के लिए तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह प्रस्ताव अंतिम अनुमोदन के लिए एमएमआरटीए को भेजा गया। प्रस्ताव के अनुसार, पांच किलोमीटर की दूरी के लिए टिकट का शुल्क 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये और एसी बस का किराया 6 रुपये से बढ़कर 12 रुपये हो जाएगा। चूंकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए इस बात पर अनिश्चितता बनी हुई है कि यह वृद्धि कब लागू होगी। बेस्ट किराया वृद्धि के साथ-साथ रिक्शा और टैक्सी मीटर के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक महीने का विस्तार दिया गया है। इन मीटरों को पुनः कैलिब्रेट करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। फिलहाल, मुंबई महानगर क्षेत्र में रिक्शा और टैक्सियों के पुनर्निर्धारण का केवल 63 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है। संगठनों ने इसका विरोध किया था क्योंकि यदि निर्धारित समय सीमा के बाद पुनर्निर्धारण नहीं किया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए बैठक में यह विस्तार प्रदान किया गया। स्वेता/संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस