नई दिल्ली (ईएमएस)। मेयर चुनाव संपन्न होने के बाद अब निगम में भाजपा सरकार की कोशिश वार्ड कमेटियों से लेकर स्थायी समिति के गठन की है। इसके लिए भाजपा अंदरखाने तैयारी में जुटी हुई हैं। वहीं अधिकारिक रूप से अगले सप्ताह में वार्ड कमेटियों के चेयरमैन और डिप्टी चेरमैन के चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसमें चुनाव के लिए नामांकन और चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी। इन चुनाव के बाद ही एमसीडी की सबसे शक्तिशाली स्थायी समिति का गठन हो सकेगा। जो कि पिछले करीब ढाई साल से लंबित है। भाजपा जब विपक्ष में थी तो आप पर यह आरोप लगाती थी उसके चलते यह देरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि एमसीडी में मेयर से लेकर वार्ड कमेटियों और स्थायी समिति के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव हर वर्ष वित्त वर्ष की शुरुआत में होने का प्रविधान है। चूंकि मेयर का चुनाव अप्रैल में पूरा हो चुका है तो अब अगली प्रक्रिया वार्ड कमेटियों के लिए चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव की होनी है। निगम में 12 वार्ड कमेटियां हैं। वर्तमान में 12 में सात में भाजपा के पास बहुमत हैं तो वहीं आप के पास पांच बहुमत है। भले ही सत्ता का उलटफेर निगम में हो गया लेकिन वार्ड कमेटियों में स्थिति पूर्व की तरह ही है। इन 12 वार्ड कमेटियों में से चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव होगा। जबकि सिटी एसपी और दक्षिणी जोन में स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव भी होगा। क्योंकि यह पद यहां से सदस्यों के विधायक निर्वाचित होने से रिक्त हुआ है। सिटी एसपी जोन में जहां पुनरदीप साहनी ने स्थायी समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दिया था जबकि दक्षिणी जोन से प्रेम चौहान ने इस्तीफा दिया था। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/मई/2025
processing please wait...