एक पॉडकास्ट में पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख़्वाजा मुहम्मद आसिफ़ ने आख़िर स्वीकारा कि पाकिस्तान ने अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों के इशारे पर दशकों से आतंकी संगठनों की फ़ंडिंग, स्थापना, प्रशिक्षण और विस्तार तक उनका समर्थन करने की भूल करता आया है। फैलाया आतंक को, मान रहा अब पाक। सौ-सौ चूहे भक्ष कर, केट जमाती धाक॥ कुछ टीवी चैनल भारत-पाक की सैन्य क्षमता, तैयारियों व युद्ध की तारीखों तक के बारे में इतनी जानकारी दे रहे हैं और इतने दावे के साथ दे रहे हैं कि इतनी तो दोनों देश के पीएम को भी नहीं होगी। भारत-पाकिस्तान में, अगर न होगा युद्ध। खुश होगी जनता मगर, चैनल होंगे क्रुद्ध॥ मप्र सीएम चाहते हैं कि प्रदेश में साँपों की गणना की जाए, वन विभाग को उलझन- कैसे करवाएँ? बिल के अंदर जो छिपे, गिनना है आसान। बाँहों में जो पल रहे, कैसे हो पहचान॥ सरकार ने आगामी जनगणना के साथ जातिवार गणना करने का फ़ैसला किया। कल तक जातीय जनगणना के कांग्रेस के मुद्दे को देश को बाँटने वाला बताते आ रहे भाजपा नेता आज केंद्र सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते नहीं अघा रहे हैं। जातिवार गणना कभी, बता रहे थे व्यर्थ। उस गणना में आज वे, दिखा रहे हैं अर्थ॥ यूपी के मदरसों में लागू होगा माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम। मदरसा छात्रों को धार्मिक विषयों के साथ गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी-अँगरेजी पढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी चिन्हित किया जा रहा है। ऐसी शिक्षा दीजिए, सबको भाईजान। एक हाथ में संगणक, दूजे में क़ुरआन॥ ईएमएस / 03 मई 25