03-May-2025
...


-पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में पैर में लगी गोली भोपाल(ईएमएस)। टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप के मामले में आधा दर्जन आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी फरहान के पैर में गोली लगी है। मामला शुक्रवार रात 11 बजे का है, उस समय आरोपी ने रातीबड़ थाना इलाके में पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी। डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगरेप का मुख्य आरोपी फरहान अपने अन्य आरोपी साथी अबरार के साथ सीहोर के बिल्किसगंज में रुका था। शुक्रवार को अशोका गार्डन पुलिस फरहान को साक्ष्य इकट्ठा करने बिल्किसगंज ले जा रही थी। इस दौरान ग्राम रातीबड़ में ग्राम सरवर के पास फरहान ने लघुशंका करने का कहा। और गाड़ी रुकने के बाद उसने पुलिस कस्टडी से भगाने की कोशिश करते हुए पुलिस स्टाफ़ में मोजूद एसआई विजय भामरे की पिस्टल छीनने की कोशिश की।एसआई और फरहान में झूमा झटकी हुई और एसआई की पिस्टल से गोली चल गई जो फरहान के पेर में लग गई।फरहान को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। जुनेद / 3 मई