03-May-2025
...


कोरबा (ईएमएस) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल, कोरबा द्वारा सम्मान स्वरूप फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि निर्विरोध पार्षद एवं भाजयूमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कोरबा स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में मरीजों को हालचाल जान फल वितरित कर श्रमिक दिवस को बड़े ही उल्लास और स्नेह के साथ मनाया गया। नरेंद्र देवांगन ने मरीजों और अस्पताल के श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वयं फल वितरण कर उनके समर्पण और सेवाभाव को नमन किया। इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा की “श्रमिक राष्ट्र निर्माण के मौन शिल्पी हैं। उनका परिश्रम हमारे समाज और अर्थव्यवस्था की नींव है। ऐसे अवसरों पर उन्हें सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।” उक्त कार्यक्रम में कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. कमल किशोर सहारे, विधायक प्रतिनिधि कपूर चंद पटेल, जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी, प्रवक्ता आर.के. पांडेय, संरक्षक रामाधार पटेल, मोहन सिंह प्रधान, हरीश चंद्र निषाद, नोहर चंद्रा, डहरु राम कुर्रे, विजय मिरि, दुजराम मिलन, आर.पी. खांडे, बालकरण सहित अस्पताल में कार्यरत समस्त श्रमिक एवं जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मरीजों और अस्पताल के श्रमिकों को फल वितरण कर उनका हालचाल जाना गया तथा सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भगवान से करी। 03 मई / मित्तल