कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए चारपारा कोहड़िया में नदी किनारे पचरी निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्य के लिए कुल 06 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। यह न केवल आमजन की सुविधा के लिए एक ठोस कदम है, बल्कि कोहड़िया को एक मॉडल और सुविधा-संपन्न वार्ड के रूप में विकसित करने की दूरदृष्टि की एक कड़ी भी है। भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों को नई गति मिली है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब धरातल पर उतर रही हैं और आम लोगों को इनका प्रत्यक्ष लाभ भी मिल रहा है। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद एवं जिला खनिज न्यास सदस्य मुकुंद सिंह कंवर, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार राठौर, कपूर चंद पटेल, पूर्व भाजयुमो महामंत्री अनिल यादव, कृष्ण द्विवेदी, राजकुमार पटेल, दिलेश्वर पटेल, जेलूराम केवट, दुजराम कंवर, बैसाखी केवट, जोहनराम पटेल, मूलचंद पटेल, गोरे पटेल, भूपेंद्र साहू सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक, कार्यकर्ता एवं स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद मुकुंद सिंह कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह कार्य जनहित के लिए समर्पित है। कोहड़िया को एक-एक करके सुविधायुक्त और आदर्श बनाना ही हमारा लक्ष्य है। हर विकास कार्य इस दिशा में एक मजबूत कदम है।” 03 मई / मित्तल