राष्ट्रीय
03-May-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के खाली पड़े 12 वार्डों में उपचुनाव की प्रक्रिया अब तेज़ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन सभी वार्डों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर दिए हैं और संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तक उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद संबंधित अधिसूचना जारी होगी और प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने का अवसर मिलेगा। इस बार आयोग ने वर्ष 2024 की अद्यतन मतदाता सूची को मान्यता देने का निर्णय लिया है। राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की संभावना इन 12 सीटों में से 9 पर पूर्व में भाजपा का कब्जा था जबकि 3 सीटें आम आदमी पार्टी के पास थीं। ऐसे में इस उपचुनाव से दोनों प्रमुख दलों के लिए नगर निगम में अपनी स्थिति मजबूत करने या गंवाने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा के आठ और आप के तीन पार्षद विधायक निर्वाचित हुए थे। विधायकी की शपथ लेने के बाद इन सभी ने निगम पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा, भाजपा की वरिष्ठ नेता कमलजीत सहरावत के सांसद बनने के बाद उनके वार्ड की सीट भी रिक्त हो गई थी। इस प्रकार, कुल 12 वार्डों में उपचुनाव आवश्यक हो गया है। ऐसे में उपचुनावों के मद्देनज़र दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है। हिदायत/ईएमएस 03मई25