कटक (ईएमएस)। ओडिशा में कटक के खान नगर इलाके में एक पुल के निर्माण के दौरान एक क्रेन के गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। रिपोर्ट के अनुसार कटक के खान नगर इलाके में आज एक पुल पर काम चल रहा था, इस दौरान एक दुर्घटना हो गई। दरअसल निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल की गई क्रेन गिर गई साथ ही कुछ स्लैब भी गिर गए। इसके नीचे कुछ मजदूर दब गएं। बता दें कि काठजोड़ी नदी पर एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था, जब एक क्रेन जो कुछ भारी कंक्रीट स्लैब उठा रही थी वह गिर गई। इस दौरान क्रेन के नीचे काम कर रहे मजदूर स्लैब के नीचे दब गए। इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबोध\०३\०५\२०२५