किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों की दक्षता परीक्षा हुई संपन्न * महापौर संजू देवी राजपूत ने किया सफल किकबाक्सर्स को पुरस्कृत कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यासरत किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों की दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि समय समय पर खिलाड़ियों की दक्षता परीक्षण हेतु ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर उनकी प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा लेकर उन्हें योग्यतानुसार बेल्ट प्रदाय कर ग्रेड दिया जाता है। इसी तारतम्य में एकेडमी में ग्रेडिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले की प्रथम नागरिक महापौर नगर पालिक निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत ने परीक्षा में सफल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं कलर बेल्ट से सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है, स्वस्थ तन और मन से राष्ट निर्माण होगा, इसके लिए आवश्यक है खेलो में भी रुचि ले। किकबॉक्सिंग खेल से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही विकट परिस्थिति में आत्मरक्षा हेतु भी किकबॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण बहुत कारगर है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती रूक्मणी नायर, कविता सोनी, दीपक सिंह ने भी किकबाक्सर्स का उत्साहवर्धन किया। उपस्थित फिजिक्स वाला इंस्टीट्यूट के अतुल सिंह, गजेन्द्र चंद्रा, शुभेंद्र, आशीष यादव ने वरिष्ठ खिलाड़ीयो को सम्मानित किया। इस अवसर पर सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकगण जुनैद आलम, प्रभात साहू, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव, रमेश साहू, जगदीश यादव, मयंक डडसेना सहित खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। दक्षता परीक्षण में सभी सफल प्रतिभागियों को एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बधाई दी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ उद्घोषक रविन्द्र साहू ने किया। 03 मई / मित्तल