मझगवां में शादी में आई बच्ची को अगवा कर किया था दुष्कर्म जबलपुर, (ईएमएस)। मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम खागामउ में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आई महिला की चार वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई, जिससे हड़कंप मच गया| विवाह स्थल से करीब दो सौ मीटर दूर बच्ची सड़क पर मिली, जिसकी हालत गवाह दे रही थी कि उसके साथ हैवानियत की गई है| पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेप सहित पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की| इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया| इससे पहले की पुलिस की जांच आगे बढ़ती मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हाथ आरोपी लग गया| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| इस पूरे मामलें का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मझगवां थाना अतंर्गत ग्राम खागामउ में पान उमरिया से एक बारात आई थी| विवाह समारोह में शामिल होने एक महिला अपनी चार साल की बच्ची के साथ आई थी| महिला ने अपनी बच्ची को तैयार किया, जिसके बाद बच्ची ऊपर वालें हिस्से में रहने वाली ताई के घर गई थी फिर वहां से नीचे आने के बाद लापता हो गई थी| बच्ची की मां भी तैयार होने के बाद विवाह समारोह में शामिल होने चली गई थी। बच्ची के नहीं मिलने पर उसकी तलाश की गई। रात लगभग 10 बजे बच्ची घर से लगभग दो सौ मीटर दूर सड़क में मिली थी। परिजन बच्ची को लेकर घर पहुंचे पता चला कि उसके गुप्तांग से खून निकल रहा है। इसके बाद परिजनों ने घटना की रिपोर्ट मझगवां थाना में दर्ज कराई| जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बच्ची को उपचार के लिए जबलपुर स्थित एलगिन महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं पुलिस ने आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करने खुफिया तंत्र सक्रिय करते हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का डीएनए टेस्ट भी कराने का निर्णय लिया। इसी बीच पुलिस को पता चला कि घटना गत 26 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे कमलेश लोधी उर्फ करिया लोधी निवासी ग्राम खागामउ भी प्रीतिभोज में जानें के लिए पीड़िता के घर के सामनें से निकला था। जांच में पाया गया कि पीड़िता को बगैर परिजनों की जानकारी के बहला फुसलाकर कमलेश अपने साथ ले गया। जो प्रीतिभोज (शादी के कार्यक्रम) में न जाकर प्राथ.शाला स्कूल के पीछे अंधेरे में खेत मे ले जाकर पीड़िता बच्ची के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी कमलेश उर्फ करिया लोधी को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया| पुलिसनरे आरोपी का डाक्टरी परीक्षण कराये जानें के उपरांत उसे न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायालय सिहोरा में पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी 32 वर्षीय कमलेश उर्फ करिया लोधी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। सुनील साहू / मोनिका / 03 मई 2025/ 05.12