03-May-2025


-167 लीटर शराब जप्त, कीमत लगभग 1,25,000/- हजार -आरोपीयो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज । - भोपाल पुलिस अवैध शराब तस्करो पर लगाये हुये है कड़ी नजर। भोपाल (ईएमएस) । क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुश्री अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था। अपराध का विवरण विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि बालाजी ढाबे के पहले बंगरसिया मिसरोद में दुकान में अवैध शराब की पेटिया रखकर बेच रहे है जो पकडा गया तो बडी मात्रा में अवैध शराब मिल सकती है। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति दुकान पर खडा दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडकर नाम पता पूछा जो अपना नाम सोनू उर्फ अमोल सिंह पिता चित्तर सिंह उम्र 35 साल निवासी म.न. 02 मस्जिद वाली गली बंगरसिया मिसरोद भोपाल 02. रोहित रजक पिता राम स्वरूप रजक उम्र 25 साल निवासी जानकी मंदिर के पास प्रतापगढ बमौरी जिला रायसेन हाल पता पाल मोहल्ला मंडीदीप जिला रायसेन 03. सत्यम दांगी उर्फ शक्ति दांगी पिता गुड्डू दांगी उर्फ मुकेश दांगी उम्र 23 साल निवासी ग्राव ग्वारा तहसील सतारा जिला टीकमगढ़ हाल राजीव का ढाबा बंगरसिया भोपाल का बताया जिनसे देशी मदिरा मसाला कुल 45 लीटर एवं देशी मदिरा प्लेन 54 लीटर कुल 99 लीटर एवं 68 लीटर बीयर अवैध शराब मात्रा 167 लीटर जिसकी कुल कीमती लगभग 1,25,000/- रूपये मिली आरोपीगणो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से तीनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी अशोक दांगी एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सोनू उर्फ अमोल सिंह पिता चित्तर सिंह उम्र 35 साल निवासी म.न. 02 मस्जिद वाली गली बंगरसिया मिसरोद भोपाल रोहित रजक पिता राम स्वरूप रजक उम्र 25 साल निवासी जानकी मंदिर के पास प्रतापगढ बमौरी जिला रायसेन हाल पता पाल मोहल्ला मंडीदीप जिला रायसेन सत्यम दांगी उर्फ शक्ति दांगी पिता गुड्डू दांगी उर्फ मुकेश दांगी उम्र 23 साल निवासी ग्राव ग्वारा तहसील सतारा जिला टीकमगढ हाल राजीव का ढाबा बंगरसिया भोपाल सराहनीय भूमिका- उनि कलीमउद्दीन, प्र.आर. विक्रम पचवरिया, आर. सतीश विश्वकर्मा, आर. आनन्द कुमार, आर. रवीन्द्र पलासिया, आर. आलोक मिश्रा, आर. ऋषिकेश त्यागी, आर. विवेक नामदेव म.आर पूजा अग्रवाल, म.आर. पूजा यादव । जुनेद/03मई25