* मुख्यमंत्री द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करने वाले स्पीपा के प्रशिक्षुओं को सम्मानित गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) में आयोजित एक समारोह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक प्रशासन के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन करते समय आम आदमी की सहायता करने का भाव केंद्र में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोक प्रशासन में टेक्नोलॉजी के उपयोग से जनोपयोगी कार्यों को तेजी से पूरा करने पर हमेशा बल देते हैं। मुख्यमंत्री सफल प्रशिक्षुओं से अनुरोध किया कि वे अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग के माध्यम से लोक प्रशासन के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में सेमीकंडक्टर जैसे नवीन क्षेत्रों से लेकर नागरिकों की बुनियादी जरूरतों तक के सभी क्षेत्रों में अविरत विकास देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारी संस्कृति और विरासत का संरक्षण और संवर्धन हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत जल संरक्षण हो या ऐसे अन्य अभियानों हों, जनता आज स्वतःस्फूर्त जागरूक होकर राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना योगदान देने को आगे आ रही है। स्पीपा के महानिदेशक हरीत शुक्ला ने स्वागत भाषण में संस्थान की भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता में की गई बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न सहायता योजनाएं और स्पीपा जैसे संस्थान गुजरात के युवाओं के सामर्थ्य को एक उचित मंच प्रदान कर उन्हें सफलता के शिखर को छूने में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात के इतिहास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हुआ है। सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) में प्रशिक्षण प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा 2024 में कुल 26 प्रशिक्षुओं ने सफलता प्राप्त की है। समारोह में सम्मानित किए गए प्रशिक्षुओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सफल अभ्यर्थियों की उपलब्धियों, तैयारियों और स्पीपा की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं पर रोशनी डालने वाली एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। समारोह में वेजलपुर के विधायक अमित ठाकर, पूर्व मुख्य सचिव पी.के. लहरी, प्रशिक्षुओं के परिजन, स्पीपा के अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद रहे। सतीश/03 मई