03-May-2025
...


विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल ने की नाम बदलने की घोषणा जबलपुर, (ईएमएस)। मप्र के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगूभाई पटेल ने यहां घोषणा की, कि मेडीकल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर अब महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा| उन्होंने कहा कि आयुर्विज्ञान हमें विरासत में मिला है| हमारी संस्कृति के मूल्यों में यह समाहित है| शल्य चिकित्सा (सर्जरी) के पितामाह और सुश्रुत संहिता के प्रणेता आचार्य सुश्रुत का जन्म छटवीं शताब्दी ईसा पूर्व काशी में हुआ था| उन्होंने भगवान धनवंतरी से शिक्षा ग्रहण की थी| उन्हें विश्वामित्र का पुत्र भी कहा जाता है| राज्यपाल यहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेट कल्चर ऑडिटोरियम घंटाघर में आयोजित मेडीकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दिक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे| समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि मेडीकल छात्रों को चिकित्सा विज्ञान के आधुनिक ज्ञान से परिचित होना आवश्यक है| उन्होंने आव्हान किया कि सभी चिकित्सक सेवा भावना के साथ मरीजों का उपचार करें और चिकित्सा विज्ञान में नए नए कीर्तिमान स्थापित करने अनुसंधान में भी ध्यान दें| इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ अशोक खंडेलवाल, रजिस्ट्रार डॉ पुष्पेंद्र बघेल भी मंचासीन थे| प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| कुलगुरु ने शब्दसुमन से अतिथियों का स्वागत किया| रजिस्ट्रार डॉ बघेल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला| श्योपुर और सिंगरौली में खुलेंगे मेडीकल कॉलेज : शुक्ल ............ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस अवसर पर घोषणा की, कि मप्र के श्योपुर व सिंगरौली जिलें में शीघ्र ही मेडिकल कालेज खोले जाएगें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडीकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है| शीघ्र की चिकित्सकों के खाली पद भरे जायेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं व संस्थानों को अपडेट किया जाएगा| महापौर ने मांगी एम्स की सौगात ............. महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दीक्षांत समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से मांग की थी कि जबलपुर जैसे संभागीय मुख्यालय में एम्स हॉस्पिटल की सौगात मिलें तो बहुत लाभकारी होगा, इससे न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे| समारोह को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी संबोधित किया| 76 छात्र छात्राओं को मिले गोल्डमैडल............ दीक्षांत समारोह में 76 छात्र, छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए| समारोह में 32 हजार छात्र छात्राओं की उपाधि मान्य की जाएंगी. भावी चिकित्सकों ने पीड़ित मानवता की सेवा करने की शपथ भी ली हैं| ये रहे मौजूद........... दीक्षांत समारोह में कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्रीमति मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादंगी, मेडीकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलगुरु डॉ डीपी लोकवाणी, डॉ राजेश धीरावाणी, मेडीकल कॉलेज के डीन नवीन सक्सेना, प्राशासनिक अधिकारी व चिकित्सक जगत की हस्तियां मौजूद रही| सुनील साहू / मोनिका / 03 मई 2025/ 05.30