03-May-2025
...


* छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने 121 नवविवाहित जोड़ों को भेंट की ‘श्रीरामचरितमानस’ कोरबा (ईएमएस) हमसफर कल्याण फाउंडेशन द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम, टी.पी. नगर में आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने सामाजिक सौहार्द और धार्मिक मूल्यों की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की। इस आयोजन में 121 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा नगर के वरिष्ठ व्यवसायी, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता तथा छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन अशोक मोदी रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को ‘श्रीरामचरितमानस’ की प्रतियां भेंट कीं और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम और माता सीता के आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन को धर्म, संस्कार और मर्यादा के मार्ग पर आगे बढ़ाएं। इस आयोजन में छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन, श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल ने प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभा कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर अग्रवाल संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमा अग्रवाल एवं उमा बंसल, उपाध्यक्ष किरण मोदी, मंत्री प्रीति मोदी, श्री सप्तदेव महिला मंडल की अध्यक्षा सरला मित्तल, सुनीता देवड़ा, विमला अग्रवाल, अंकिता मोदी, निकिता मोदी, श्रेया मोदी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सभी ने न केवल नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया, बल्कि कार्यक्रम की हर व्यवस्था में सक्रिय योगदान भी दिया। हमसफर कल्याण फाउंडेशन के सदस्य सुरेश निर्मलकर ने आयोजन में सहयोग देने वाले शंकर साव, अरुण कौशिक, कविता सोनी, सरिता देवी एवं अन्य सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। 03 मई / मित्तल