पटना (ईएमएस)। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक राजेश कुमार और दूसरा रंजीत कुमार है। दोनों कभी पत्रकार, सीबीआई कभी ईडी अधिकारी बनकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इनके व्हाट्सएप चैट से कई लोगों के साथ ठगी के अहम सबूत भी मिले हैं। ईओयू इसकी जांच कर रही है। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो कीपैड मोबाइल, 1 स्मार्ट फोन बरामद हुआ हैं। पुलिस ने बताया कि दो मई को एक अस्पताल के डॉक्टर से दो लाख की डिमांड हुई थी। अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल नंबर पर स्वयं को भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर्ड कमिश्नर बताकर ईडी की कार्रवाई का भय दिखाया। दो लाख रुपए की डिमांड की गई। इसके बाद केस दर्ज कर अपराधियों पर कार्रवाई शुरू की गई। इसमें दो अपराधी पकड़े गए हैं। आरोपियों के मोबाइल से रिटायर्ड कमिश्नर कारू राम के नाम का व्हाट्सएप अकाउंट मिला है। इस अकाउंट को खंगालने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम को दूसरे लोगों के साथ भी ठगी के भी साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी है। आशीष दुबे / 03 मई 2025
processing please wait...