इन्दौर (ईएमएस) विकलांग कल्याण संघ द्वारा संचालित बधिर बाल विशेष शिक्षा विद्यालय के दिव्यांग बच्चों हेतु लाइब्रेरी के लिए 50 चेयर, बुक रखने के लिए 3 अलमारी खत्री सभा इंदौर की ओर से भेंट दी गई। इस अवसर पर खत्री सभा इंदौर की महिला मंच अध्यक्ष रीता टंडन, महासचिव प्रदीप बिरदी, महिला मंच सचिव उर्वशी बिरदी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राम जाट, प्रबोध आहूजा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। संगठन अध्यक्ष डॉ. जवाहर बिहाणी, सचिव रामकुमार शर्मा, कार्यपालन अधिकारी किरण तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया। बिहाणी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन मोना गौड़ ने किया। आभार संस्था सचिव रामकुमार शर्मा ने माना। आनन्द पुरोहित/ 04 मई 2025