इन्दौर (ईएमएस) बेकार और अनुपयोगी तथा कूड़ेदान में डालने लायक सामग्री को थ्रेड आर्ट और टेरा कोटा कांच का उपयोग कर साजसज्जा करने लायक कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रशिक्षण छात्राओं को शासकीय सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उमावि क्रमांक-2 में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर उमा तिवारी और दीपिका बागोरा ने बताया। प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि शिविर में योगा प्रशिक्षक अनिता शर्मा और खुशबू वर्मा ने योग सहित मनमोहक जुम्बा डांस सिखाया। प्रशिक्षक अशोक यादव और शिरीष कलंकी ने भी कई उपयोगी जानकारियां दी। आनन्द पुरोहित/ 04 मई 2025