जयपुर,(ईएमएस)। देशभर में 4 मई 2025 को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा से पहले पेपर लीक की ठगी की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर एक नीट उम्मीदवार और उसके परिवार से 40 लाख रुपये की ठगी की कोशिश का आरोप है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलवान (27), मुकेश मीणा (40), और हरदास (38) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने छात्र के परिवार को झांसा दिया कि उनके पास नीट-यूजी का असली पेपर है। शुक्रवार को आरोपी छात्र और उसके परिवार को हरियाणा के गुरुग्राम ले गए और पेपर दिखाने से पहले 40 लाख की मांग की। परिवार को शक हुआ और उन्होंने तुरंत एसओजी को सूचित किया, जिसके बाद शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एनटीए भी हुआ सतर्क, 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनल चिह्नित इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने फर्जी सूचनाओं से निपटने के लिए 26 अप्रैल को एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया था, जिसमें अब तक 1500 से अधिक संदिग्ध रिपोर्टें मिली हैं। इनमें से अधिकांश टेलीग्राम से जुड़ी हैं। एनटीए ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है जो नीट पेपर लीक का झूठा दावा कर छात्रों को गुमराह कर रहे थे। इन चैनलों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साइबर ठगों पर शिकंजा इन फर्जी चैनलों के खिलाफ अब गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर भी सक्रिय हो गया है। एजेंसियां लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही हैं ताकि छात्रों को ऐसी ठगी से बचाया जा सके। हिदायत/ईएमएस 04मई25
processing please wait...