राज्य
04-May-2025


सीहोर,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो फुटेज सीहोर में हुई एक शादी समारोह के दौरान का है, जिसमें दिग्विजय सिंह जमकर डांस करते देखे गए हैं। वायरल हुए वीडियो फुटेज में मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मुस्कुराते हुए अन्य मेहमानों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सीहोर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने एक शादी समारोह में शरीक हुए। यहां उन्होंने न केवल लोगों से मुलाकात की, बल्कि संगीत की धुन पर थिरककर समारोह की रौनक भी बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर उनके इस अनौपचारिक और हंसमुख रूप को लोगों ने खूब सराहा है। राजनीतिक बयान भी दिया शादी समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, कांग्रेस ने कभी आतंकवाद से समझौता नहीं किया है। हमने प्रधानमंत्री गंवाए हैं। अब पूरे अधिकार नरेंद्र मोदी को दिए गए हैं, वह जो भी निर्णय लें, हम देशहित में उनके साथ हैं। इसी के साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, देर आए, दुरुस्त आए। कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। भाजपा इसका विरोध करती रही, लेकिन अब समझदारी की जीत हुई है। हिदायत/ईएमएस 04मई25