तेल अवीव,(ईएमएस)। इजराइल के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इस घटना के चलते दिल्ली से तेल अवीव जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट एI139 को अबूधाबी डायवर्ट करना पड़ा। विमान में करीब 300 यात्री सवार थे। एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की है और यात्रियों को जल्द दिल्ली लौटाया जाएगा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार, हमला उस समय हुआ जब विमान जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था और तेल अवीव में लैंडिंग में महज एक घंटा बाकी था। सुरक्षा के लिहाज से फ्लाइट को अबूधाबी मोड़ दिया गया। एअर इंडिया ने उड़ानें कीं रद्द एअर इंडिया ने 6 मई 2025 तक की सभी तेल अवीव उड़ानें स्थगित कर दी हैं। एयरलाइन ने इस दौरान टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को एक बार टिकट बदलने या पूरा पैसा वापस पाने का विकल्प दिया है। हमले में 8 घायल, एक की हालत गंभीर हूती हमले में मिसाइल एयरपोर्ट परिसर की एक सड़क और वाहन से टकराई, जिससे 8 लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। इजराइली सेना ने स्वीकार किया है कि डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को रोकने में असफल रहा। हूती का दावा हूती प्रवक्ता याह्या सारी ने दावा किया कि हमले में ‘फिलिस्तीन-2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल’ का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि यह हमला गाजा में इजराइली सैन्य अभियानों और नाकाबंदी के विरोध में किया गया है। इजराइली सेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल के दावे को खारिज कर जांच शुरू कर दी है। नेतन्याहू ने बुलाई इमरजेंसी बैठक इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने कहा, जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना जवाब देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि हूती विद्रोहियों का अंजाम भी हमास और हिजबुल्लाह जैसा होगा। हिदायत/ईएमएस 04मई25