राष्ट्रीय
04-May-2025


हाजीपुर, (ईएमएस)। जसीडीह और पुणे के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का जसीडीह और नवादा के मध्य तकनीकी कारणों से दिनांक 11 मई से ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 11 मई से गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस जसीडीह से 20.30 बजे के बजाए संशोधित समयानुसार 21.45 बजे खुलेगी और 22.45 बजे झाझा, 23.30 बजे किउल रूकते हुए 00.33 बजे नवादा पहुंचेगी। गया और पुणे के मध्य समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। संतोष झा- ०४ मई/२०२५/ईएमएस