नई दिल्ली (ईएमएस)। यातायात जाम व दुर्घटना को लेकर संवेदनशील समझे जाने वाले 10 चौराहों और स्थानों को री-डिजाइन किया जाएगा। कुछ समय पहले आई यातायात पुलिस की रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि इन प्वाइंट पर पिछले सालों में अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं। इसलिए इन चौराहों की डिजाइन पर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली सरकार की योजना है कि यहां बदलाव कर लालबत्ती पर लगने वाले जाम को कम किया जाएगा। बत्ती हरी होने पर वर्तमान की अपेक्षा अधिक वाहन गुजारे जाने के लिए काम होगा। इसके अलावा इन व्यस्ततम स्थानों पर पैदल यात्रियों के लिए पर्याप्त इंतजाम भी किए जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इनमें मुकरबा चौक, आइएसबीटी कश्मीरी गेट, लिबासपुर बस स्टेंड, शास्त्रीपार्क आईटी पार्क, आनंद विहार आइएसबीटी, सीलमपुर टी-प्वाइंट, मूलचंद आदि शामिल हैं। यहां इनके डिजाइन में बदलाव से लेकर कई अन्य तरह के कार्यों के लिए विशेषज्ञों से राय लेने पर विचार चल रहा है। दरअसल दिल्ली के हालात इतने खराब हैं कि प्रति वर्ष औसतन सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1500 लोग मारे जाते हैं और कई लोग अपाहिज होते हैं। दुर्घटनाओं के ये प्वाइंट तो ऐसे हैं, जहां एक साल में पांच से लेकर सात लोगों तक की बलि चढ़ जाती है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/04/ मई /2025