गुना (ईएमएस)। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए आज कैंट क्षेत्र स्थित आनंदधाम वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आत्मीय संवाद किया, उनकी दिनचर्या, अनुभवों और आवश्यकताओं को समझा तथा आश्रम में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजुषा खत्री, एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे, तहसीलदार श्री जी.एस. बैरवा, परियोजना अधिकारी श्री तेजसिंह यादव उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने वृद्धजनों से परिचय प्राप्त किया, जिनमें से कुछ ने भजन और रामायण की चौपाइयों की प्रस्तुति देकर वातावरण को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से सभी बुजुर्गों को फल और मिठाई वितरित की, जिससे सभी में आत्मीयता और सम्मान का भाव देखने को मिला। वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री कन्याल ने कहा, “आप समाज के वह अनुभवी स्तंभ हैं, जिनका आशीर्वाद सदैव समाज को दिशा देता है। आपसे यही अपेक्षा है कि सभी के लिए मंगलकामनाएं दें – जिन्होंने अच्छा किया उन्हें प्रोत्साहन और जिन्हें सुधार की आवश्यकता है, उन्हें सद्बुद्धि का आशीर्वाद दें।”इस आत्मीय मुलाकात के बाद वृद्धजनों ने कलेक्टर श्री कन्याल को तिलक कर, पुष्पमाला पहनाकर उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, दीर्घ एवं सफल जीवन की कामना की। कलेक्टर श्री कन्याल ने वृद्धाश्रम के विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि प्रत्येक वृद्धजन की सुविधा और आवश्यकताओं का समुचित ध्यान रखा जाए। यदि किसी भी प्रकार की सहायता या सहयोग की आवश्यकता हो, तो जिला प्रशासन तत्परता से सहयोग करेगा। ईएमएस / 04/05/2025