राज्य
04-May-2025
...


मधुबनी, (ईएमएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले के विकास के लिए की गई घोषणाओं एवं राज्य सरकार द्वारा उन सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर ससमय उसकी स्वीकृति के बाद योजनाओं की कार्य प्रगति से संबंधित विस्तृत समीक्षा डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने रविवार को किया। सभी संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया। उन्होंने समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया की संबंधित योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित गति से करे, ताकि ससमय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने डीसीएलआर सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन भूमि अर्जन के कार्य की प्रगति की समीक्षा करवाए। उन्होंने कहा कि हर हाल में कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के कार्य के लिए जल्द एजेंसी का चयन करे। उन्होंने मिथिला हाट के विस्तारीकरण के कार्य की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। विदित हो कि 12 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा क दौरान जिले के विकास को लेकर 9 घोषणायें की गई थी,जिसकी स्वीकृति भी सरकार द्वारा दे दी गई है। स्वीकृति योजनाओं में बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई सुविधा के लिए कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला जीवछ नदी की इन्टर लिंकिंग कार्य किया जायेगा (लागत राशि 426 करोड़ 01 लाख)। पश्चिमी कोशी नहर के बिदेश्वर स्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर का सृदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण किया जायेगा (लागत राशि 748 करोड़ 13 लाख रुपया)। मिथिला हाट का और विस्तारीकरण किया जायेगा (लागत राशि 7 करोड़ 78 लाख रुपया)। मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कराया जायेगा (लागत राशि 14 करोड़ 53 लाख रुपया)। जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा (लागत राशि 178 करोड़ रुपया)।मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा जिसके तहत कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराते हुए इसे पंडौल बाइपास से जोड़ा जायेगा (लागत राशि 293 करोड़ 95 लाख रुपया)। एनएच 27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गाँव के समीप लगभग 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा (लागत राशि 2 अरब 36 करोड़ 25 लाख रुपया) जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्‌डे को छोटे विमानों के लिए उड़ान योजना में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। माँ सीता एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा (लागत राशि 1 करोड़ 13 लाख) रुपया स्वीकृत है। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०४ मई/२०२५/ईएमएस