राज्य
04-May-2025
...


- बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लेशी सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रभारी मंत्री सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने विभागवार विभागीय कार्यों की समीक्षा किया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजनाओं के तहत कुल 5,15,981 लाभुकों के बीच 47,14,76000 रूपये उनके खाते में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 2972 विद्यालयों में मध्यान भोजन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सभी विद्यालयों में एलपीजी गैस पर ही खाना बनता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिले के 12,359 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 2,32,85,25,493 की राशि प्रदान की गई है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन मधुबनी ने बताया कि सदर अस्पताल मधुबनी में दो चिकित्सकों के द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत् पीड़ित बच्चों को अहमदाबाद भेजकर उनका निःशुल्क उपचार करवाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पताल में डॉक्टर की शत-प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें। अस्पतालों में एंबुलेंस की उपलब्धता 24 घंटे होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल के अतिरिक्त सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में भी अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने जर्जर तारों एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के बीच बीज वितरण का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बीज वितरण की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अभियंता चल रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का स्वयं स्थल भ्रमण कर जांच करें। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि माननीय सदस्यों द्वारा सड़कों की मरम्मती एवं निर्माण से संबंधित उठाए गए प्रश्नों को पूरी गंभीरता से लेकर शीघ्र उसका समाधान करें।श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने बताया कि जिले में तीन अल्पसंख्यक छात्रावास सुचारू रूप से संचालित हैं, इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पंचायती राज विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई विभागों के विकास कार्यों तथा योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायको एवं विधानपरिषद के सदस्यों द्वारा चापाकल की मरम्मती, नए चापाकल का निर्माण, विद्यालयों में वर्ग कक्षा का निर्माण, विद्यालय भवनों का निर्माण, सड़क निर्माण, सड़क मरम्मती, गरीब बच्चों को निजी विद्यालय में नामांकन, नव सृजित विद्यालयों में भूमि की उपलब्धता तथा भवन निर्माण, टोला सेवक एवं तालीमी मरकज की बहाली आदि कई विषयों पर प्रश्न किए है,साथ ही सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण फीडबैक भी दिए गए। प्रभारी मंत्री ने समीक्षा के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं एवं प्रश्नों का अनुपालन एक महीने के अंदर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी बैठक से पूर्व अपनी पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जनता एवं जनप्रतिनिधियों के फोन को अवश्य उठाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि दोनों ही जनता की सेवा के लिए हैं। पदाधिकारी माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सूचनाओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें सूचित भी करे। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक की कार्यवाही का पूरी गंभीरता के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को उनसे मिले सुझावों के लिए धन्यवाद भी दिया।जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त निर्देशों एवं सुझावों को पूरी गंभीरता से लेकर उनका अनुपालन किया जाएगा। बैठक में सांसद झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र रामप्रीत मंडल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, अम्बिका गुलाब यादव, विधायक विनोद नारायण झा, अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचौल, समीर कुमार महासेठ, सुधांशु शेखर, जिला परिषद् अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, महापौर नगर निगम अरुण राय, एडीएम राजेश कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०४ मई/२०२५/ईएमएस